चुनाव से पांच दिन पूर्व जेकेएलएम प्रत्याशी झामुमो में शामिल
चुनाव से पांच दिन पूर्व जेकेएलएम प्रत्याशी झामुमो में शामिल
जयराम महतो की पार्टी जेकेएलएम से टिकट लेकर गढ़वा विधानसभा से चुनाव मैदान में कूदे रमकंडा निवासी सोनू यादव झामुमो में शामिल हो गये हैं. गुरुवार को झामुमो प्रत्याशी मिथलेश ठाकुर ने माला पहनाकर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कराया. उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव के पुत्र सोनू यादव चुनाव से पूर्व राजद से जुड़े थे. लेकिन गढ़वा विधानसभा में गठबंधन के तहत झामुमो को यह सीट मिल जाने के कारण वह जेकेएलएम मेें शामिल होकर उसके टिकट पर प्रत्याशी बने. उन्होंने अपना प्रचार भी शुरू कर दिया था. लेकिन मतदान से पांच दिन पहले वह अचानक झामुमो में शामिल हो गये. इधर राष्ट्रीय समानता दल के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ब्रजेश तुरी भी झामुमो में शामिल हो गये. दोनों नेताओं ने बताया कि गढ़वा विधायक सह मंत्री व झामुमो प्रत्याशी मिथलेश ठाकुर की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने झामुमो के साथ चलने का निर्णय लिया. वह विकास पुरुष मिथिलेश ठाकुर के साथ मिलकर गढ़वा को और आगे बढ़ायेंगे.
पिता कर रहे हैं सपा का प्रचार : विदित हो कि सोनू यादव जिला परिषद के उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव के पुत्र हैं. उनके पिता सत्यनारायण यादव विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले तक झामुमो में थे. लेकिन चुनाव के ठीक पहले वह गिरिनाथ सिंह के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये. पिता-पुत्र के अलग-अलग दल का प्रचार करना यहां चर्चा का विषय बन गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है