Loading election data...

राेहंगिया व बंग्लादेशी को शरण दे रही जेएमएम-कांग्रेस : डॉ मोहन

राेहंगिया व बंग्लादेशी को शरण दे रही जेएमएम-कांग्रेस : डॉ मोहन

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:07 PM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि कांग्रेस, जेएमएम व राजद रोहंगिया और बंग्लादेशी घुसपैठियों को लाकर रांची को कराची बना देंगे. चिनिया में भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस व जेएमएम अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए रोहंगिया व बंग्लादेशी घुसपैठियों को शरण दे रहे हैं. झारखंड में भाजपा सरकार आयेगी, तो बंग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकाला जायेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू आबादी घटती जा रही है. मोहन यादव कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार आयेगी, तो उज्जैन लोक धाम की तरह बाबा बैजनाथ धाम को भी बैजनाथ लोक धाम बनायेगी. उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को सत्येंद्र नाथ तिवारी को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनायें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मध्यप्रदेश की तरह झारखंड में भी कानून की सरकार बनानी है. पांच साल में हेमंत सोरेन ने कुछ नहीं किया. भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर नल जल योजना की पांच हजार करोड़ रुपये गटक गये. यह मोदी का पैसा है, इसलिए मंत्री मिथिलेश का जेल जाना तय है.

उपस्थित लोग : मौके पर जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद, डा पतंजलि केसरी, सुरज गुप्ता, आजसू जिलाध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा, लोजपा जिलाध्यक्ष प्रभाकर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवलाल सिंह, चंद्रिका सिंह, अब्दुल मन्नान, छोटू यादव, राजेश प्रसाद, उमा देवी, धर्मशिला देवी व गिरिंद्र नाथ पांडेय उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version