भ्रष्टाचार में झामुमो सरकार के मंत्री से लेकर अधिकारी तक शामिल : यदुनाथ

भ्रष्टाचार में झामुमो सरकार के मंत्री से लेकर अधिकारी तक शामिल : यदुनाथ

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 9:28 PM

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय ने कहा है कि झारखंड में भाजपा की सरकार से ही विकास के साथ-साथ शांति व्यवस्था कायम हो सकती है. वर्तमान झारखंड सरकार में नक्सली और आपराधिक गतिविधियां काफी बढ़ी है. इससे जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में सरकार के मंत्री से लेकर अधिकारी तक शामिल हैं. श्री पांडेय सोमवार को टाउन हॉल में गढ़वा विधानसभा स्तरीय भाजपा के अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री पांडेय ने कहा कि झामुमो के लोग चाहते, तो झारखंड पहले ही राज्य बन सकता था. लेकिन जब-जब झारखंड राज्य आंदोलन चरम पर पहुंचता था, तो झामुमो के लोग बिक जाते थे. लेकिन भाजपा की नीयत व नीति में कोई खोट नहीं है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आंदोलन बेचनेवाले लोगों के झांसे में नहीं आना है. उन्होंने कहा कि देश में रामराज की संभावना है, भाजपा इस ओर बढ़ रही है. पांच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण भाजपा सरकार ने कराया है. वहीं राम मंदिर को लेकर रामभक्तों के ऊपर गोली चलानेवाले लोग चुनाव में जात-पात की बात कर लोगों को बांटने व बरगलाने का काम करते हैं. इनसे सावधान रहने की जरूरत है.

सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी, तभी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की बदौलत ही पार्टी चुनाव में परचम लहराती है. सभा को प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, पूर्व सांसद घुरन राम, जिला प्रभारी विपिन बिहारी सिंह, भाजपा नेता अलख नाथ पांडेय, मुकेश निरंजन सिन्हा व सूरज गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संतोष दुबे व धन्यवाद ज्ञापन विकास स्वदेशी ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने की. कार्यक्रम के दौरान लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बूथ अध्यक्षों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

भाजपा के विरोध में काम करनेवाले चिह्नित हैं : सत्येंद्र नाथ

कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि झारखंड सरकार के मंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर परेशान कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं के मनोबल को टूटने नहीं देना नेता का काम है. लेकिन कुछ बिचौलिये किस्म के नेता हैं, जो दोनों तरफ हैं. पार्टी और कार्यकर्ताओं को ऐसे नेताओं से सचेत होने की जरूरत है. पिछले चुनाव में मंत्री से पैसा लेकर भाजपा के विरोध में काम करने वाले नेताओं को जनता पहचान चुकी है. वैसे लोगों को जनता इस बार गांव से खदेड़ देगी.

उपस्थित लोग : मौके पर राजीव राज तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, विनय चौबे, विवेकानंद तिवारी, उमेन्द्र यादव, कंचन जायसवाल, पार्वती सिंह, मीना गुप्ता, युवा मोर्चा के अध्यक्ष रितेश चौबे, विकास तिवारी, हरेन्द्र द्विवेदी, अखिलेश तिवारी, संजय यादव व उमेश यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version