लकड़ी तस्करी करते पकड़े गये झामुमो नेता, प्राथमिकी दर्ज
लकड़ी तस्करी करते पकड़े गये झामुमो नेता, प्राथमिकी दर्ज
भंडरिया वन विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात सिंजो जंगल से बाइक और स्कूटी पर ले जा रहे लकड़ी का बोटा जब्त किया. इसकी कीमत 12 हजार रुपये बतायी गयी है. इस मामले में अवैध लकड़ी की तस्करी कर रहे बाइक चालक झामुमो रमकंडा प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी को वन विभाग ने बांड पर छोड़ा. वहीं दूसरा चालक संजय साव वन विभाग की टीम को देखकर भागने में सफल रहा. प्रभारी वनपाल तुषार कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बिराजपुर निवासी इम्तियाज अंसारी एवं रोदो निवासी संजय साव सिंजो के ग्रामीणों को प्रलोभन देकर जंगल से लकड़ी कटवा कर अपने घर में जमा कर रहे हैं. वहां से पिकअप वाहन से अपने घर से चैनपुर-मेदनीनगर ले जाकर ऊंची कीमत पर इसे बेचा जाता है. उन्होंने बताया कि इसी सूचना पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया. वन विभाग की टीम सिंजो मोड़ के पास लकड़ी चोरों का इंतजार करने लगी. इसी बीच रात में सिंजो मोड़ के पास स्कूटी व बाइक रोकी गयी. इस पर सखुआ का बोटा लदा था. वन विभाग को देख संजय साव भागने में सफल रहा. वहीं इम्तियाज अंसारी को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया. दोनों दोपहिया वाहन व लकड़ी का बोटा भी जब्त कर लिये गये. वहीं दोनों तस्करों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में वनपाल कमलेश कुमार, उपेंद्र कुमार, दयानंद कुमार व रोशन कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है