पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को झामुमो जिला कमेटी ने समाहरणालय भवन पर एक दिवसीय धरना व प्रर्दशन किया. उक्त धरना भाजपा द्वारा यूनियन टेरिटेरी बनाने के लिए दिये गये वक्तव्य के विरोध में दिया गया. झामुमो नेताओं ने कहा कि गत दिनों भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में झारखंड राज्य के संथाल परगना प्रमंडल, बिहार एवं पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों को मिलाकर यूनियन टेरिटेरी बनाने के संबंध में बयान दिया था. वह बयान झारखंड एवं झारखंडी विरोधी मानसिकता का परिचायक है. भाजपा लोकसभा चुनाव में हार एवं विधानसभा चुनाव में हार के डर से झारखंड के अस्तित्व को मिटाने कि साजिश रच रही है. यह झारखंड मुक्ति मोर्चा के रहते संभव नहीं है. नेताओं ने कहा कि जल, जगल व जमीन ही झारखंड की शान है. इसे कोई मिटा नहीं सकता. झारखंड राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनावी लाभ के लिए यह बयान दिया गया है. लोकसभा में उक्त बयान देने वाले सांसद पर कार्रवाई की जाये, अन्यथा झारखंड मुक्ति मोर्चा उग्र आंदोलन करेगा. इसकी जिम्मेवार केंद्र सरकार की होगी. नेताओं ने राष्ट्रपति से मांग की है कि यूनियन टेरिटरी बनाने का बयान देने वाले सांसद को लोकसभा से तत्काल बर्खास्त करें. धरना में जिलाध्यक्ष तनवीर आलम खां, सचिव मनोज ठाकुर, दीपमाला कुमारी, कबूतरी देवी, नीलू खां व कार्तिक पांडेय सहित काफी संख्या में झामुमो के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है