विधायक भानु के खिलाफ झामुमो की नुक्कड़ सभा
विधायक भानु के खिलाफ झामुमो की नुक्कड़ सभा
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केतार बाजार स्थित कर्पूरी गेट के समीप नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. इसके पूर्व झामुमो कार्यकर्ताओं ने बाजार स्थित आंबेडकर चौक से बाजार होते कर्पूरी गेट तक विधायक भानु प्रताप शाही के कथित अमर्यादित बयान के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान विधायक भानु के खिलाफ नारेबाजी की गयी. झामुमो नेता सह अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय ने कहा कि विधायक जैसे सम्मानित पद पर बैठने के बावजूद दुर्घटना में घायल उनके प्रखंड अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता के बारे में जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया है. वह कहीं से उचित नहीं है. इस पर विधायक को माफी मांगनी चाहिए. सड़क दुघर्टना किसी भी व्यक्ति साथ कभी भी हो सकती है. दुर्घटना में घायल झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सहित दो कार्यकर्ता बेड पर हैं. इसको देवी का श्राप बताना बिल्कुल गलत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सिंह तथा संचालन युवा मोर्चा अध्यक्ष छोटन सिंह ने किया.
उपस्थित लोग : मौके पर जिला उपाध्यक्ष ललूराम, राम बिचार साहु, शिवकुमार सिंह, सूर्य नाथ सिंह, श्रीराम सिंह, उमेश दूबे, गोपाल विश्वकर्मा, जयन्त विश्वकर्मा, रमेश राम व सुरेंद्र गुप्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है