बीजेपी नेता ने JPSC चेयरमैन की नियुक्ति करने पर CM हेमंत सोरेन को दी बधाई, कहा- छात्रों की मेहनत रंग लाई

JPSC Chairman : बीजेपी नेता भानु प्रताप शाही ने जेपीएससी चेयरमैन की नियुक्ति न करने पर राज्य सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा.

By Sameer Oraon | February 14, 2025 2:17 PM

गढ़वा : गढ़वा के भावनाथपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता ने हेमंत सरकार पर तंज कसा है. ये तंज जेपीएसससी चेयरमैन की नियुक्ति न होने को लेकर किया गया है. दरअसल उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि छात्रों के जेपीएससी चेयरमैन की नियुक्ति रंग लाई. हेमंत सोरेन ने बंसत जी को एक महीना 13 दिन के लिए जेपीएससी चेयरमैन बनाया है. उन्होंने अपने आगे की पोस्ट में लिखा कि बधाई बसंत जी, धन्यवाद हेमंत जी.

बिना अध्यक्ष के जेपीएससी पंगु बन चुका है : बाबूलाल मरांडी

जेपीएससी चेयरमैन की नियुक्ति न होने पर बाबूलाल मरांडी ने भी गुरुवार को झारखंड सरकार पर सोशल मीडिया के जरिये हमला बोला था और आयोग को पंगु करार दिया था. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बीते 6 महीने से बिना अध्यक्ष के जेपीएससी पंगु बन चुका है. लाखों मेधावी छात्र, जिन्होंने अपना सबकुछ दांव पर लगाकर परीक्षा दी, आज उनके भविष्य पर ग्रहण लग गया है. न कोई परिणाम, न अगली प्रक्रिया, बस असमंजस, इंतजार और अनिश्चितता.

जेपीएससी से संबंधित खबरें यहां पढ़ें

बाबूलाल ने भी सरकार पर बोला था हमला

बाबूलाल मरांडी ने अपने आगे की पोस्ट में लिखा ”राज्य सरकार की बेरुखी ने लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फेर दिया है”. युवाओं के भविष्य की बारी आयी तो पूरा सिस्टम मौन है. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से संवेदनशीलता का परिचय देते हुए यथाशीघ्र आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति करने की मांग की है.

अभ्यर्थियों ने किया पिंडदान का आयोजन

बता दें कि गुरुवार को राजधानी में अभ्यर्थियों ने पिंडदान का आयोजन और ब्रह्म भोज कर सरकार के रवैये की आलोचना की थी. भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने भी अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करते हुए जल्द से जल्द अध्यक्ष की नियुक्ति करने को कहा था. अध्यक्ष पद के खाली रहने से आधा दर्जन से अधिक परीक्षाएं लटकी हुई थी. गौरतलब है कि अध्यक्ष का पद बीते साल 22 अगस्त से खाली है.

Also Read: क्यों ‘शोले’ का ‘वीरू’ बना चाईबासा का युवक? जानें कैसे 5 घंटे बाद जलमीनार से उतरा

Next Article

Exit mobile version