चलती बाइक से लगायी छलांग, गंभीर रूप से घायल
चलती बाइक से लगायी छलांग, गंभीर रूप से घायल
गढ़वा. गढ़वा-नगर ऊंटारी मार्ग पर सोमवार को रमना गांव के पास चलती बाइक से कूद जाने से धुरकी थाना क्षेत्र के झुनका गांव निवासी राम प्रताप यादव का पुत्र धर्मेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र बाइक से अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो को देखकर उसने दुर्घटना होने के डर से चलती बाइक से छलांग लगा दी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है