राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा शनिवार को बसपा में शामिल हो गये. उन्होंने बसपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राजन मेहता भी उपस्थित थे. बताया जा रहा है कि राजन मेहता की पहल पर ही कामेश्वर बैठा ने राजद छोड़ी है. कयास लगाया जा रहा है कि बसपा उन्हें पलामू लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनायेगी.
हर चुनाव में दल बदलते रहे हैं : विदित हो कि कामेश्वर बैठा नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के टॉप कमांडर रहे हैँ. उन्होंने संसदीय राजनीति की शुरूआत बसपा से ही की थी. वर्ष 2007 में उन्होंने पहली बार बसपा से पलामू लोकसभा का उपचुनाव लड़ा था. उस चुनाव में वह राजद प्रत्याशी घुरन राम से हार गये. इसके बाद वह झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए. उन्होंने 2009 का लोकसभा चुनाव लड़ा और राजद के घुरन राम को हराकर विजयी हुए. वर्ष 2014 में वह झामुमो छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. इसी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़कर वह भाजपा प्रत्याशी बीडी राम से हार गये. इसके बाद वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव उन्होंने नहीं लड़ा. इस बीच वह पहले कांग्रेस व फिर राजद में शामिल हुए. इधर राजद से पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का उन्होंने काफी प्रयास किया, लेकिन राजद ने ममता भुइयां को टिकट दे दिया. इसके बाद श्री बैठा ने बसपा का दामन थाम लिया है.