कांडी. राजकीय कृत उच्च विद्यालय, कांडी के विद्यार्थी विद्यालय अवधि में क्लास में कम सड़क पर ज्यादा नजर आते हैं. यह स्थिति सालों भर बनी रहती है. आसपास के दुकानदारों से लेकर ग्रामीणों ने बार-बार इस बात की शिकायत विद्यालय प्रबंधन एवं मीडिया से की है. इसकी जानकारी विभागीय एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी दी गयी. पर इस रवैया में कोई सुधार नहीं हो रहा है. आखिर जब शिक्षक क्लास में पढ़ाते रहते हैं तो फिर किस प्रकार सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं विद्यालय के सामने सड़क से लेकर बाजार तक स्कूल ड्रेस में घूमते नजर आते हैं. यह सब कोई भी देख सकता है. सबसे बड़ी बात कि इस विद्यालय का गेट मेन रोड पर खुलता है. सड़क के पूरब की ओर हाई स्कूल के साथ प्लस टू की कक्षाएं चलती हैं. जबकि सड़क से पश्चिम की ओर इसी विद्यालय के मिडिल सेक्शन के पहली से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है. इस तरह छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चे और बच्चियां भी सड़क पर घूमती नजर आती हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल के बाहर आवारा व मनचले लड़कों का भी जमावड़ा जमावड़ा लगा रहता है. जो बाइक लेकर इधर-उधर चक्कर लगाते रहते हैं. इस व्यस्त सड़क पर कई बार बच्चों के साथ दुर्घटना भी हो चुकी है. पहले 12-13 वर्ष के एक स्कूली बच्चे की स्कूल के सामने सड़क दुर्घटना में मौत भी हो चुकी है. लेकिन स्कूल की इस हालत पर विद्यालय प्रबंधन समिति या विभागीय नियंत्री पदाधिकारी का ध्यान नहीं है. पता ही नहीं चलता है कि कब स्कूल शुरू होता है और कब बंद होता है. फोटो भेजकर स्थिति बतायी गयी, पर सुधार नहीं हुआ : पहले सड़क पर घूमते बच्चों की तस्वीर लेकर इसकी सूचना प्रधानाध्यापक के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा को भी दी गयी थी. कैसर रजा ने मौके की तस्वीर मंगायी, जो उन्हें भेज दी गयी. पर स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. इस सवाल पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक निरंजन शाह ने कहा कि पांच शिक्षकों सहित वह भी प्रशिक्षण में जिला मुख्यालय आये हैं. स्कूल में मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन का फॉर्म भरा जा रहा है. यह बताने पर सालों भर विद्यालय की यही स्थिति रहती है, तो उन्होंने इसे मानने से इंकार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है