बरडीहा हाई स्कूल के मैदान में ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने सरदार वल्लभभाई पटेल फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन लाता है तथा इससे टीम भावना के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है. आज की युवा पीढ़ी इस तरह के खेल के बजाय मोबाइल या कंप्यूटर गेम खेलने में व्यस्त है. इससे वे शारीरिक और मानसिक रोगों से ग्रस्त होते जा रहे हैं. ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. उदघाटन के बाद पहला मैच बिश्रामपुर और कांडी के बीच खेला गया. इसमें कांडी नें 4-3 से जीत हासिल की. इस अवसर पर खेल कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव उर्फ पिंटू ने बताया कि एक अक्तूबर को फाइनल मैच के साथ ही टूर्नामेंट का समापन होगा. उपस्थित लोग : मौके पर सचिव संजय राम, सत्येंद्र पाल, समाजसेवी आनंद विश्वकर्मा, नवल किशोर यादव, शत्रुधन पासवान, दया विश्वकर्मा, लालेश्वर राम, धर्मेंद्र कुमार पाल, प्रदीप पाल, विश्वनाथ प्रसाद शाह और राजू राम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है