12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सोरेन के शपथ लेने पर करमडाली की पूजा की गयी

हेमंत सोरेन के शपथ लेने पर करमडाली की पूजा की गयी

भंडरिया.

इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भंडरिया प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ लेने पर लक्ष्मण उरांव के आवास के पास करमडाली की विधिवत पूजा अर्चना की गयी. इस दौरान गठबंधन सरकार की सफलता एवं भविष्य में झारखंड राज्य सभी क्षेत्रों में प्रगति के पथ पर आगे बढ़े, इसकी कामना की गयी. गठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा वन विभाग कार्यालय से होकर इंदिरा गांधी चौक तक बैंड पार्टी के साथ जुलूस निकालकर आतिशबाजी की गयी. साथ ही एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर महागठबंधन सरकार जिंदाबाद, दिसुम गुरु शिबू सोरेन जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद, कल्पना मुर्मू सोरेन जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद एवं राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाये गये. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष हरिदास तिर्की एवं कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष निर्मल ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में अबुआ सरकार बनने से विकास की गति तेजी होगी. मौके पर लॉरेंस कुजूर, सुमित मिंज, बाना मिंज,अर्जुन राम, छोटू लकड़ा, बिनय लकड़ा, इबरार अंसारी, हारून रशीद, मुमताज खान, प्रयाग सिंह, सुशीला केरकेट्टा, रजनी लकड़ा व अजमेरुन बीबी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें