बड़गड़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करमा पर्व
बड़गड़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करमा पर्व
प्रखंड मुख्यालय बड़गड़ सहित इसके अन्य ग्रामीण इलाके में शनिवार को करम पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम राजी करम महोत्सव का आयोजन गोठानी गांव स्थित मिशन स्कूल के मैदान में किया गया. अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के बड़गड़ इकाई द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के अखरा समिति के लोगों ने हिस्सा लिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य एवं उपभोक्ता मामले के निदेशक दिलीप तिर्की व उनकी पत्नी एमाकुलता तिर्की तथा आदिवासी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी मिंज उपस्थित थे. आगत अतिथियों ने सभी लोगों को करम पर्व की बधाई दीं. इसके बाद अखरा मैदान में करम पेड़ की डाली स्थापित कर, बैगा व पाहन की उपस्थिति में पूरे विधि-विधान व मंदार की थाप के बीच पूजा अर्चना की गयी. व्रती महिलाओं व युवतियों नेअपने भाईयों के दिर्घायु जीवन एवं परिवार व क्षेत्र की खुशहाली की मंगलकामना की. दिलीप तिर्की एवं आदिवासी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश मिंज ने कहा कि हमारी विशिष्ट सभ्यता और संस्कृति बरकरार रखने की जरूरत है. हम आदिवासी प्रकृति के पूजक है. प्रकृति को संजोकर रखना हम सबका कर्तव्य है. पूरे विश्व में आदिवासी सभ्यता और संस्कृति की एक अलग पहचान है. इस अवसर पर रात भर मांदर के थाप व ढोल नगाड़ों के बीच करम के गीत गाये गये. अखरा नृत्य गान में काफी संख्या में आदिवासी महिला व पुरुषों ने हिस्सा लिया. इनकी रही भूमिका : कार्यक्रम के सफल आयोजन में आदिवासी महासभा के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन मिंज, फिलीप कुजूर, संजय कुजूर, मिलियानुस केरकेट्टा, विश्राम बाखला व सुनील मिंज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उपस्थित लोग : मौके पर उपरोक्त लोगों के अलावे अजय मिंज, संदीप मिंज, पीटर तिर्की, शबनम मिंज व अनमोल तिर्की सहित अन्य लोग काफी संख्या में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है