प्रकृति, संस्कृति और बेटी बचाने का संदेश देता है करमा पर्व : मंत्री

प्रकृति, संस्कृति और बेटी बचाने का संदेश देता है करमा पर्व : मंत्री

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 9:17 PM

जिले भर में करमा का पर्व पारंपरिक श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने विभिन्न गांव में जाकर ग्रामीणों के साथ करमा पर्व मनाया. इस दौरान मंत्री मांदर बजाकर ग्रामीणों के साथ खूब थिरके. उन्होंने लोगों को करमा पर्व की शुभकामनाएं दी. करमा पर्व के मौके पर मंत्री श्री ठाकुर मेराल प्रखंड के ग्राम बाना, रामबांध टोला व अलगडीह में आयोजित करमा पूजा महोत्सव में शामिल हुए. साथ ही गढ़वा प्रखंड के बीरबंधा सरना स्थल के समीप आयोजित करमा पूजा कार्यक्रम, ग्राम दुबे मरहटिया के बरवाही टोला, ग्राम कमरमा में आयोजित करमा पूजा महोत्सव, मुखिया गौरी देवी के घर के समीप आयोजित करमा पूजा महोत्सव, चिनियां प्रखंड के आइटीआइ के बगल में चारमुहान के समीप अखिल भारतीय आदिवासी महासभा चिनियां के तत्वाधान में आयोजित करमा पूजा महोत्सव, ग्राम डोल में देवीधाम के समीप आयोजित करमा पूजा महोत्सव में शामिल हुए. मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि करमा प्रकृति, संस्कृति और बेटी को बचाने के साथ-साथ उनका सम्मान करने का संदेश देता है. यह पर्व कृषि, दर्शन और भाई-बहन के प्रेम की अभिव्यक्ति का प्रतीक पर्व है. करमा पर्व कर्म और धर्म दोनों को सम्मान देता है. पूरे झारखंड में काफी धूमधाम एवं पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ करमा पर्व मनाया जाता है.

उपस्थित लोग : मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, अरविंद यादव, रामचंद्र उरांव, अजय ठाकुर, फुजैल अहमद, जितेंद्र चौधरी, रामसागर उरांव, राजेश, मुखिया गौरी देवी, सजीवन कोरवा, दिलीप गुप्ता व अंकित पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version