कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षिका/शिक्षकेतर कर्मी लंबे समय से लंबित वेतन वृद्धि और अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. कहा गया कि संघ ने कई बार राज्य परियोजना निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को पत्र लिखकर अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की है. गत एक अक्टूबर को आयोजित राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में उनकी वेतन वृद्धि और अन्य लंबित मांगों पर विचार नहीं किया गया, जिससे सभी कर्मी दुखी और क्षुब्ध हो गये हैं. कर्मी संघ की अध्यक्ष बागेश्वरी कुमारी और पुरुषोत्तम पुष्ण ने बताया कि सभी कर्मी शनिवार को जिला स्तरीय कार्यालयों में एक दिवसीय धरना में शामिल हुए. इसके बाद सात व आठ अक्टूबर को रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास के समक्ष कर्मी संघ के साथ दो दिवसीय राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इस दौरान सभी कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की जाती हैं, तो सभी कर्मी हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे. कर्मियों की मुख्य मांगों में 50 प्रतिशत वेतन वृद्धि, महंगाई भत्ता लागू करना, पेंशन और इपीएफ की सुविधा देना तथा 10 वर्षों से सेवारत कर्मियों का सीधा समायोजन शामिल हैं. कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे कर्मियों में संगीता कुमारी और अन्य सदस्यों ने बताया कि उनकी मांगें जल्द से जल्द पूरी की जानी चाहिए, ताकि वेतन संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे कर्मियों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है