चेहल्लुम व श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर संवेदनशील स्थलों पर रखें निगरानी

चेहल्लुम व श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर संवेदनशील स्थलों पर रखें निगरानी

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 9:52 PM

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार, रंका एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह, नगर ऊंटरी एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह, पुलिस उपाधीक्षक परिक्ष्यमान चिरंजीव मंडल, परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र संदीप कुमार, सभी पुलिस निरीक्षक, सभी थाना ओपी प्रभारी एवं सभी शाखा प्रतिष्ठान प्रभारी ने भाग लिया. बैठक में 25 अगस्त को चेहल्लुम पर्व एवं 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सभी थाना प्रभारी ओपी प्रभारी को अपने अपने क्षेत्र अन्तर्गत सभी संवेदनशील स्थलों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने विगत माह घटित सभी महत्वपूर्ण आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करते हुए कांडों में आवश्यक कार्रवाई करते हुए त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. बैठक के दौरान विशेष रूप से लूट, गृहभेदन, हत्या एवं बलात्कार के कांडों का उद्भेदन कर अभियुक्त की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी पुराने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत सभी थाना क्षेत्रों में सघन अभियान चलाते हुए मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही करने का निर्देश दिया. इस दौरान विशेष रूप से शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, बिना हेलमेट दो पहिया चलाने वाले व ओवर स्पीडिंग के विरूद्ध नियमानुकूल आवश्यक कार्रवाई करने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रति दिन जगह बदल कर वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी थाना प्रभारी को एससीएसटी एवं पोक्सो एक्ट के कांडों के अनुसंधान पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version