नाबालिग को तीन महीने घर में रखा, फिर भगा दिया
नाबालिग को तीन महीने घर में रखा, फिर भगा दिया
रंका थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को शादी की नियत से बहला फुसलाकर अपने घर में तीन महीने रखने के बाद फिर उसे भगा देने की जानकारी मिली है. इस संबंध में नाबालिग ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. नाबालिग ने बताया कि रमकंडा थाना क्षेत्र के दुर्जन निवासी कृष्णा भुइंहर के पुत्र सुदीप कुमार भुइंहर से दो साल पहले रांग नंबर पर फोन लगने से संपर्क हुआ था. इसके बाद दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद नाबालिग सुदीप ने उसे अपने घर बुलाया. इसके बाद सुदीप का भी नाबालिग के घर आना-जाना शुरू हो गया. इस बीच सुदीप ने शादी की नियत से उसे बहला-फुसलाकर जून 2024 में बिना शादी किये अपने घर दुर्जन ले गया. तबसे नाबालिग वहीं रहने लगी. नाबालिग ने बताया कि वह रक्षा बंधन में भाई को राखी बांधने अपने घर आयी थी. यहां चार-पांच दिन रहने के बाद नाबालिग पुनः दुर्जन गांव सुदीप के घर गयी. इस बीच सुदीप घर से फरार हो गया. इधर सुदीप के माता-पिता ने नाबालिग को घर में घुसने नहीं दिया. तब लड़की अपने घर पहुंची. इसके बाद माता-पिता अपनी बेटी को लेकर थाना पहुंचे. नाबालिग ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पिता बाहर मजदूरी करते हैं : नाबालिग के पिता ने बताया कि वह चेन्नई में मजदूरी करता है तथा साल में एक-दो बार घर आता है. जब इस बात की जानकारी मिली, तो वह घर पहुंचा. उसने अपनी बेटी को न्याय दिलाने की मांग की है. इधर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है