13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीट वेव के कारण केतार का जनजीवन अस्त-व्यस्त

हीट वेव के कारण केतार का जनजीवन अस्त-व्यस्त

केतार प्रखंड क्षेत्र में हीट वेव के कारण जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. यहां लोगों को गर्मी के कारण दिन और रात दोनों समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर सोन तटीय इलाकों से सटे गांव में अत्यधिक गर्मी पड़ रही है. यहां सुबह आठ बजे के बाद लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जा रहा है. सोन नदी में पानी बिल्कुल कम हो जाने के कारण एक किलोमीटर तक बालू का पाट नजर आ रहा है. जो की आठ बजे के बाद से ही बढ़े तापमान के कारण बालू गर्म होकर हवाओं के साथ गांव की ओर भयंकर लू बनकर बह रहा है. इससे आम लोगों के साथ-साथ मवेशियों को भी संभालने में किसानों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनके रख-रखाव एवं उन्हें लू से बचाने के लिए विशेष ध्यान देना पड़ रहा है. इधर पंडा नदी सूख जाने के कारण आम लोगों के खेतों की सिंचाई के साथ-साथ मवेशियों एवं जंगली जानवरों को भी पानी पीने की समस्या हो गयी है. पालतू एवं जंगली जानवर पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. यहां दोपहर में प्यास से व्याकुल नीलगाय, बनसूअर, बंदर, खरगोश, लोमड़ी आदि पहाड़ों से के नजदीक पानी नहीं मिलने के कारण रिहायशी इलाकों में पानी के लिए भटक रहे हैं. भारी गर्मी और बढ़े तापमान के कारण किसान अपने खेतों में काम करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. साथ ही दो माह पूर्व खेतों में बोयी गयी फसल बढ़े तापमान की वजह से जलने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें