सिर्फ एक रुपये में होगा खरीफ व रबी फसलों का बीमा

सिर्फ एक रुपये में होगा खरीफ व रबी फसलों का बीमा

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 8:51 PM

उप विकास आयुक्त (डीडीसी) पशुपतिनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संबंधी जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय के सभाकक्ष में किया गया. कार्यशाला में सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम, एफपीओ, किसान मित्र, एचडीएफसी एग्रो कंपनी के प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, भवनाथपुर एवं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल हुए. इन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से योजना की पूरी जानकारी दी गयी. मौके पर उपविकास आयुक्त श्री मिश्रा ने उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम, किसान मित्र व एफपीओ सहित अन्य संबंधित लोगों से इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं लोगों को इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देते हुए योजना के तहत फसल बीमा कराने की अपील की.

जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी ने कहा कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसल- 2024 के लिए फसल बीमा कराया जा रहा है. इसके लिए आवेदक किसानों के बैंक खाते के सत्यापन के लिए टोकन राशि के रूप में किसानों को सिर्फ एक रुपया देना होगा. इससे छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को फायदा होगा एवं ज्यादा से ज्यादा किसान आच्छादित होंगे.

उन्होंने कहा कि यह योजना चालू हो गयी है. इसके लिए अधिसूचित बैंक व ग्रामीण बैंक के द्वारा केसीसी धारक ऋणी किसानों का बीमा कराया जायेगा. वहीं गैर ऋणी किसान सहकारी साख समितियों, झारखंड राज्य सहकारी बैंक, प्रज्ञा केंद्र एवं इस योजना के पोर्टल पर फार्मर लॉगिन के माध्यम से खुद भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की गयी है.

पंजीकरण शुरू, इसके लिए जरूरी कागजात : झारखंड सरकार ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किसानों का पंजीकरण शुरु कर दिया है. पंजीकरण कराने में आधार कार्ड, पासबुक की छायाप्रति, भूमि स्वामित्व संबंधी प्रपत्र, बटाई प्रमाण पत्र (बटाई कृषक होने पर) फसल बुआई का स्व-सत्यापित प्रमाण पत्र एवं मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है.

इन फसलों के लिए होगा बीमा : इस बीमा योजना के तहत खरीफ मौसम के लिए अगहनी धान एवं भदई मकई तथा रबी 2024-25 व 2025-26 के लिए गेहूं, आलू, राई-सरसो एवं चना फसलों को अधिसूचित किया गया है. योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए जिला सहकारिता कार्यालय, प्रखंड कार्यालय एवं कृषि रक्षक के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14447 पर संपर्क किया जा सकता है.

उपस्थित लोग : कार्यशाला में उपरोक्त के अलावे जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, जिला परिषद सदस्य सह कृषि एवं उद्योग समिति के सभापति शंभू राम, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version