बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय खरौंधी की टीम बनी विजेता
बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय खरौंधी की टीम बनी विजेता
खरौंधी प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलो झारखंड कार्यक्रम का समापन हो गया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख आभा रानी, बीपीएम नवीन प्रकाश और उच्च विद्यालय खरौंधी के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर पाठक ने सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरित किया. बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय खरौंधी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, खरौंधी की टीम को 1-0 से मात दी. वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझिगावां की बालिका टीम ने उत्कृष्ट खेल भावना के साथ खेलते हुए उच्च विद्यालय खरौंधी की टीम को पराजित किया. इस दौरान 100, 200 व 400 मीटर की दौड़ का भी आयोजन किया गया. इसमे अंडर 14 में 100 मीटर की दौड़ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोसलिबार की लक्ष्मी कुमारी, 200 मीटर की दौड़ में कस्तूरबा गांधी वालिका विद्यालय खरौंधी की नाजिया प्रवीण, 400 मीटर की दौड़ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोसलिबार की लक्ष्मी कुमारी, अंडर 17 में पूनम कुमारी, खुशबू कुमारी, मालती कुमारी व अंजनी कुमारी विजयी रही. अंडर 17 बालिका वर्ग में कबड्डी उच्च विद्यालय खरौंधी बनाम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खरौंधी के बीच खेली गयी. इसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय विजेता रही. अंडर 14 की ऊची कूद में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझिगावां की फिजा रानी विजयी हुई. इसके साथ-साथ भाला फेक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. इन खेल आयोजनों ने न केवल ग्रामीण बच्चों और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया, बल्कि स्थानीय समुदाय में खेलों के प्रति जागरूकता और रुचि भी बढ़ायी. कार्यक्रम के दौरान बीपीएम नवीन प्रकाश ने कहा कि प्रखंड स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों झारखंड में खेलने के लिए भेजा जायेगा. प्रखंड प्रमुख आभा रानी ने भी खेल प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया.
उपस्थित लोग : मौके पर खेल शिक्षक कृष्णा यादव, नीरज कुमार दुबे, उदय प्रताप, अंजनी कुमार द्विवेदी, अरविंद कुमार गुप्ता, चन्द्रदेव प्रजापति, अशोक राम, अजय उरांव, चंद्रकांत रंजन व अजित राम सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है