गढ़वा में खुलेगा खेलो इंडिया का खेल प्रशिक्षण केंद्र
गढ़वा में खुलेगा खेलो इंडिया का खेल प्रशिक्षण केंद्र
गढ़वा : बुधवार को पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय रांची की ऑनलाइन बैठक हुई. इस दौरान खेल निदेशक अनिल कुमार के द्वारा जानकारी दी गयी कि गढ़वा में भारत सरकार के खेलो इंडिया स्कीम के तहत तीन नये खेलों का संचालन होगा. जिला खेल संयोजक सह अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक शैलेंद्र पाठक ने बताया कि गढ़वा जिला स्तरीय खेल संचालन समिति को इसकी जवाबदेही दी गयी है कि किन्हीं तीन खेलों का चयन कर विभाग को सूची उपलब्ध करायी जाये.
विदित हो कि नये संचालित होनेवाले खेल प्रशिक्षण केंद्र के लिए भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया स्कीम के तहत वार्षिक रूप से दस लाख रुपए की राशि जिले को उपलब्ध करायी जायेगी. यह गढ़वा जिला के लिए खेल क्षेत्र के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है. साथ ही निदेशक ने बारी बारी से गढ़वा में संचालित होनेवाले विभागीय खेलो और खिलाड़ियों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कोविड-19 से कोई खिलाड़ी या प्रशिक्षक प्रभावित तो नहीं है.
किसी भी खिलाड़ी को खाने पीने की समस्या तो नहीं है. इस बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की. जिला खेल पदाधिकारी जेके मिश्रा ने सारे बिंदुओं पर विस्तार से गढ़वा जिला के खेल संचालन के बारे में निदेशक रांची को जानकारी उपलब्ध करवायी. ऑनलाइन बैठक में वरीय प्रशिक्षक कुश्ती शैलेंद्र कुमार पाठक, लल्लन पहलवान, अरविंद दुबे, रमाशंकर सिंह, प्रभात रंजन तिवारी उपस्थित थे.
Post by : Pritish Sahay