खेलो झारखंड : गढ़वा के पहलवानों ने जीते सात मेडल
खेलो झारखंड : गढ़वा के पहलवानों ने जीते सात मेडल
खेलो झारखंड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता-2024 में गढ़वा कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र के पहलवानों ने कुल सात पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है. शिक्षा विभाग (जेइपीसी) ने यह प्रतियोगिता छह से आठ अक्तूबर तक रांची के खेलगांव स्थित गणपत राय इंडोर स्टेडियम में आयोजित की थी. इसमें राज्य भर के विभिन्न जिलों से पहलवानों ने हिस्सा लिया. गढ़वा से बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा. विशेष रूप से बालक वर्ग में पवन कुमार ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक व अभय कुमार ने 55 किलोग्राम में रजत पदक प्राप्त किया. इनके साथ मुन्ना कुमार (48 किग्रा), सत्यम कुमार पाठक (57 किग्रा), और आदित्य कुमार सिंहा (44 किग्रा) ने कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. बालिका वर्ग में खुशी कुमारी ने 36 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया. जबकि दिव्या कुमारी ने 46 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता. दोनों बालिकाओं ने अपनी कुश्ती के दमखम से यह साबित कर दिया कि जिले में महिला पहलवानों का भी भविष्य उज्जवल है.
श्रेय कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र के उत्कृष्ट प्रशिक्षकों को : इन सभी पदक विजेताओं की सफलता का श्रेय कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र के उत्कृष्ट प्रशिक्षकों को जाता है. इनमें बालक वर्ग के कोच और राष्ट्रीय पदक विजेता दीपक कुमार तथा बालिका वर्ग की कोच और अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता प्रियंका कुमारी शामिल हैं. इन दोनों प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों को न सिर्फ तकनीकी कुशलता सिखायी बल्कि मानसिक और शारीरिक मजबूती के लिए भी उन्हें प्रेरित किया. टीम के साथ मैनेजर के रूप में धीरज चौबे ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. गढ़वा लौटने पर सभी विजेता पहलवानों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.उज्ज्वल भविष्य की कामना की : कुश्ती प्रशिक्षक और अंतर्राष्ट्रीय रेफरी शैलेंद्र कुमार पाठक ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इसके साथ ही कुश्ती संघ से जुड़े सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने पहलवानों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है