स्वीप कोषांग ने गढ़वा जिले के किन्नर समाज के लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ा है. इसके तहत जिले के टाउन हॉल के मैदान से एक जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें किन्नर समाज के लोगों ने हाथों में बैनर एवं ढोल बाजे के साथ रंका मोड़ होते हुए सोनपुरवा बस स्टैंड तक जुलूस निकाला. इसमें 13 नवंबर को सभी मतदाताओं से अनिवार्य रूप से वोट देने की अपील की गयी. पंचायती राज पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग ने सबसे मतदान करने का आग्रह किया. किन्नर समुदाय की राधा गुरु मां ने सोनपुरवा बस स्टैंड में सभी उपस्थित मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने को कहा. उन्होंने इस बात पर खुशी जतायी कि पहली बार किन्नर समुदाय के लोगों को विशेष सम्मान देते हुए मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ा गया है. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन तथा स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी का आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में सहायक परियोजना पदाधिकारी सिया जानकी सिंह ने विशेष रूप से नैतिक मतदान, इवीएम, वीवी पैट की पारदर्शिता तथा कार्यशैली के साथ-साथ चुनाव आयोग से संबद्ध विभिन्न तरह के एप, वोटर हेल्पलाइन, सी-विजिल ऐपएवं सक्षम ऐप के बारे में बताया. उपस्थित लोग : कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग विमलेश शुक्ला, नीलम कुमारी, परियोजना अर्थशास्त्री क्षमा प्रिया, सहायक परियोजना पदाधिकारी विकास कुमार वर्मा, डीपीएम शाहनवाज अख्तर, एलडीसी नेहा नूतन लकड़ा एवं किन्नर समुदाय की जूली किन्नर, रोहिणी किन्नर, सानिया किन्नर, रूपाली किन्नर, मुस्कान किन्नर, श्रद्धा किन्नर, लिपि किन्नर एवं चांदनी किन्नर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है