अधिकारों की हिफाजत के लिए कानून की जानकारी जरूरी : रघुराई राम

पलामू के अमर शहीद नीलांबर पीतांबर के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन संगबरिया मेराल में किया गया. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जमुना सिंह एवं संचालन युवा नेता कुंदन चंद्रवंशी ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2024 8:07 PM

मेराल. पलामू के अमर शहीद नीलांबर पीतांबर के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन संगबरिया मेराल में किया गया. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जमुना सिंह एवं संचालन युवा नेता कुंदन चंद्रवंशी ने किया. श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी संघ के गढ़वा जिलाध्यक्ष रघुराई राम ने कहा कि आदिवासी व मूलवासी समाज को अपने अधिकारों की हिफाजत के लिये कानून की जानकारी आवश्यक है. कानून की जानकारी के लिए शिक्षा जरूरी है. जब तक आदिवासी समाज शिक्षित नहीं होगा, तब तक उन्हें संवैधानिक अधिकारों की जानकारी नहीं होगी और ना ही उनकी हिफाजत होगी. श्रद्धांजलि सभा को बसपा के कोषाध्यक्ष चंद्रिका सिंह खरवार, समाजसेवी मटुकी सिंह खरवार, समाजसेवी विनय कुमार सिंह, अनुज सिंह, मकरांत सिंह, बीडीसी रमेश बैठा, शिक्षक राजेश्वर सिंह, हवलदार सुरेंद्र राम, अनंत राम, हवलदार शिक्षक सुभाष कुमार रवि, बसपा प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर राम, बसपा नेता संजय राम, कर्मदेव राम, नरेश सिंह, गुलाब सिंह, सुदामा पासवान, राजेंद्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर गिलास सिंह, मुरलीधर पंडित, जोगी चंद्रवंशी, सुदामा चंद्रवंशी, अभय कुमार सिंह, परीखा सिंह, कमलेश सिंह, योगेंद्र सिंह, नंदकिशोर सिंह, अंबिका सिंह, मिथिलेश चंद्रवंशी, राकेश पासवान, नीलकंठ सिंह, उपेंद्र सिंह, अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version