18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षत्रिय समाज सबका मददगार, इतिहास है गौरवशाली

क्षत्रिय समाज सबका मददगार, इतिहास है गौरवशाली

शहर के कचहरी रोड स्थित उत्सव गार्डेन के सभागार मेें मंगलवार को क्षत्रिय समाज की बैठक सह मिलन समारोह का आयोजन सेवा निवृत शिक्षक कामाख्या नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह भी उपस्थित थेे. उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज हमेशा सबके लिए मददगार के रूप में सामने आया है. क्षत्रिय समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है. समाज एकजुट रहे, जरूरतमंदों की मदद करे और हमेशा सत्य की राह पर चले, यही उनकी कामना है. इसके पूर्व वक्ताओं ने कहा कि यह मिलन समारोह क्षत्रिय समाज को एकजुट रखने में मददगार साबित होगा. आपसी बिखराव के कारण क्षत्रिय समाज को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और जल्द ही एक सगठनात्मक बैठक आयोजित कर समाज का गठन कर क्षत्रिय समाज को एकजुट बनाया जायेगा. आयोजक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज पूरी तरह सेे एकजूट है और आगे भी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस बैठक का विधानसभा चुनाव से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि युवाओं को संगठन से जोड़कर समाज को और सशक्त बनाया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन बबलू सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र कुमार सिंंह ने किया.

उपस्थित लोग : बैठक में कामाख्या नारायण सिंह, प्रेम सिंह, श्याम बिहारी सिंह, उमेश सिंह,अमरेंद्र कुमार सिंह, सच्चिदानंद सिंह, जिवेश रंजन सिंह, संतोष सिंह, आशीष कुमार सिंह, राजन सिंह, रविंद्र सिंह, अशोक सिंह, सुदेश्वर सिंह, अतुल सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजा बाबू, विपुल सिंह, नवल सिंह, राजेंद्र सिंह, सतीश कुमार सिंह, राम प्रवेश सिंह, बीरेंंद्र सिंह, सुशील सिंह, जगन्नाथ सिंह, विजय सिंह, संजय सिंह, विनोद सिंह, मुन्ना सिंह, पंकज सिंह, लालमन सिंह, सौरभ सिंंह व आलोक सिंह सहित काफी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें