फुटबाॅल टूर्नामेंट का फाइनल, कुरूमदरी व रमकंडा की टीम विजयी
फुटबाॅल टूर्नामेंट का फाइनल, कुरूमदरी व रमकंडा की टीम विजयी
मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के सौजन्य से उदयपुर एकता मंच के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर रमकंडा प्रखंड के उदयपुर स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सोमवार की देर शाम किया गया. फाइनल में बालक वर्ग का मैच रमकंडा प्रखंड के सिरकी बनाम कुरुमदारी के बीच खेला गया. इसमें कुरुमदारी की टीम ने सिरकी को 2- 0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं बालिका वर्ग का फाईनल मैच नावाडीह सिस्टर क्लब बनाम रमकंडा के बीच खेला गया. इसमें रमकंडा की टीम ने नावाडीह सिस्टर क्लब को 1-0 से पराजित कर दिया. इसके बाद बालक वर्ग के विजेता टीम को 25 हजार नकद एवं बड़ा कप तथा उप विजेता टीम को 15 हजार रु नकद व छोटा कप प्रदान किया गया. इसी तरह बालिका वर्ग में विजेता टीम को 11 हजार रु नकद एवं बड़ा कप तथा उप विजेता टीम को 5100 रु नकद एवं छोटा कप दिया गया. इसके अलावे तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार का भी वितरण किया गया.
मैन ऑफ द मैच : बालक वर्ग के मैच में मैन ऑफ द मैच निर्भय कुजूर व मैन ऑफ द सीरीज उज्वल कुजूर को तथा बालिका वर्ग में मैन ऑफ द मैच अणिमा पन्ना को व मैन ऑफ द सीरीज दीप्ति टोपनो को दिया गया. इसके पूर्व फाइनल मैच में उपस्थित मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की.
खेल संसाधन की कमी नहीं होगी : इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय समिति सह प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजकिशोर यादव ने कहा कि मंत्री श्री ठाकुर के सहयोग से टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. उनका खेल के प्रति लगाव शुरू से रहा है. राज्य की हेमंत सरकार ने खेल मंत्रालय की जिम्मेवारी भी इन्हें सौंप दी है. इसलिए खिलाड़ियों को खेल संसाधन की कमी नहीं होगी. कार्यक्रम का संचालन लालमोहन पासवान ने किया.उपस्थित लोग : मौके पर आयोजन सिमिति के मुनिल पासवान, उपेन्द्र पासवान, रामसेवक सिंह, देवनाथ राम, रमन विश्वकर्मा, उमाशंकर कुमार, अमित हस्सा, नसीम इमाम, अजय सिंह, उपेन्द्र यादव, चंदन कमलापुरी, तपेस्वर सिंह व मंसूर आलम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है