श्रम अधीक्षक ने ईंट भट्ठों का किया निरीक्षण
श्रम अधीक्षक ने ईंट भट्ठों का किया निरीक्षण
गढ़वा. मंगलवार को बाल श्रम उन्मूलन के लिए धावा दल ने श्रम अधीक्षक की अध्यक्षता में जिले के डंडई एवं नगरउंटारी प्रखंड के विभिन्न ईंट भट्ठों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कोई भी बाल श्रमिक कार्यरत नहीं पाया गया. श्रम अधीक्षक ने ईंट भट्ठा मालिकों को निर्देश दिया कि बाल श्रमिकों से कार्य लेना गंभीर अपराध है. यदि बाल श्रमिक कार्यरत पाये गये, तो नियोजकों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि बाल श्रम कराने पर नियोजकों को छह माह से दो वर्ष तक की सजा एवं 20 से 25 हजार रु तक का जुर्माना या दोनों दंड का प्रावधान है. इस धावा दल में श्रम अधीक्षक संजय आनंद, सीडब्लयूसी चेयरमैन प्रणव कुमार, डीसीपीयू संजय ठाकुर, चाइल्ड हेल्प लाइन के जिला समन्वयक राजीव कुमार रवि, जिला समन्वयक लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान गणेश कुमार व आउट रिच वर्कर डीसीपीयू दीपक कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है