मजदूर की ट्रेन से गिरकर मौत, गत चार माह में 13 मरे

मजदूर की ट्रेन से गिरकर मौत, गत चार माह में 13 मरे

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 9:23 PM

धुरकी थाना क्षेत्र के बेरोजगार युवा काम के अभाव में बाहर कमाने जा रहे हैं, ताकि घर-परिवार का ठीक से भरण-पोषण हो सके. लेकिन बाहर इन मजदूरों की विभिन्न कारणों से असमय मौत की खबर आती है. गत चार महीने के दौरान थाना क्षेत्र के 13 मजदूरों की मौत बाहर कमाने जाने के दौरान हो चुकी है. ताजा मामला धुरकी प्रखंड के करवा पहाड़ गांव से है. मंगलवार को इटारसी में ट्रेन से गिरकर इसहाक अंसारी के पुत्र अजमेरूदीन अंसारी (19 वर्ष) की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया की मृतक एक सप्ताह पहले मुंबई काम करने गया था. वहां उसकी तबियत खराब हो गयी. इसके बाद वह ट्रेन से वापस घर आ रहा था. इसी दौरान इटारसी (मध्यप्रदेश) स्टेशन पर ट्रेन से वह किसी तरह गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. रेलवे पुलिस ने मृतक की पहचान करने के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद युवक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों के मुताबिक मृतक घर का बड़ा लड़का था. शव लाने के लिए परिजन इटारसी रवाना हो गये हैं. बुधवार को शाम तक शव घर नहीं पहुंच पाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version