पुल के नीचे गिरने से मजदूर की मौत
पुल के नीचे गिरने से मजदूर की मौत
डंडई. डंडई थाना क्षेत्र के पचौर पंचायत के लावादोनी छठ घाट पुल के नीचे बालेखांड़ निवासी स्व अमेरिका सिंह के 35 वर्षीय पुत्र उदय सिंह का शव देखा गया. ग्रामीणों ने शव होने की जानकारी मृतक के परिजनों को दी और स्थानीय थाना को भी सूचित किया. स्वजनों में घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उदय सिंह को शराब की लत थी. वह प्रतिदिन शाम को शराब का सेवन करता था. आशंका है कि वह शराब पीकर घर आ रहा था. उसी क्रम में पुल के नीचे गिर गया होगा. थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मामले का खुलासा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है