विधायक विचलित होनेवाले नहीं हैं

विधायक विचलित होनेवाले नहीं हैं

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 9:26 PM

गढ़वा. गाली-गलौज वाले ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के खिलाफ मेराल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके बाद विधायक के प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी ने कहा है कि यह सब झामुमो के पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा पिछले पांच साल में किये गये भ्रष्टाचार और लूट से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मिथिलेश के इशारे पर मेराल थाने में उनके विधायक पर झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और झामुमो के स्थानीय नेताओं को रोज प्रेसवार्ता कर उनके विधायक के खिलाफ बोलने का दबाव बनाया जा रहा है. पर विधायक श्री तिवारी इससे डरने वाले नहीं हैं. वह पूर्व मंत्री द्वारा किये गये सभी भ्रष्टाचार को उजागर करके रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version