23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने दिल को सुरक्षित रखने के लिए हम थोड़ा समय जरूर निकालें

अपने दिल को सुरक्षित रखने के लिए हम थोड़ा समय जरूर निकालें

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रविवार को प्रभात मेडिकल सेंटर के निदेशक सह हृदय रोग विशेषज्ञ डीएम कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ कुमार पंकज प्रभात के नेतृत्व में रन फॉर हार्ट का आयोजन किया गया. समाहरणालय भवन से इस दौड़ का उदघाटन झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने झंडी दिखाकर किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय,डीडीसी पशुपति नाथ मिश्रा, एसडीओ संजय कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट एनके सिंह व सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सहित जिले के कई चिकित्सक व गणमान्य लोग भी इस दौड़ में शामिल हुए. रन फॉर हार्ट न्यू बाइपास होते हुए रंका रोड स्थित (लगभग पांच किलोमीटर) शगुन बैंक्विट हॉल के सभागार में पहुंचा, जहां दिल को रखें स्वास्थ्य विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा को एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की जरूरत है. गढ़वा में जब सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बन जायेगा, तब यहां के लोगों को इलाज के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा. डॉ प्रभात के गढ़वा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की बात पर श्री ठाकुर ने कहा कि इसमें वह भी सहयोग करेंगे. मंत्री ने कहा कि अपने दिल को सुरक्षित रखने के लिए हम बहुत थोड़ा समय निकालें, इससे काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि डॉ पंकज प्रभात का यह प्रयास समाज में जागरूकता बढ़ाने में मददगार साबित होगा. कार्यक्रम को सरआरपीएफ के कमांडेंट एनके सिंह, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, डीडीसी पीएन मिश्रा व एसडीओ संजय कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन नंद कुमार गुप्ता ने किया

तनाव मुक्त जीवन जीने का करें प्रयास : उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि भागमभाग के इस दौर में हमें तनाव मुक्त रहने का प्रयास करना होगा. तभी हम इस तरह की गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं. पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय ने कहा कि अधिक काम के चक्कर में हम अपने दिल की सुरक्षा के लिए समय नहीं निकाल पाते. हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. दोनों अधिकारियों ने डॉ कुमार पंकज प्रभात के शहर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने के निर्णय की सराहना की.

साइलेंट किलर है हार्ट अटैक : कार्यक्रम के आयोजक डीएम कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ पंकज प्रभात ने कहा कि अपने दिल को सुरक्षित रखने के लिए थोड़ा समय निकालें ताकि हार्ट अटैक के बढ़ते खतरे को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि भारत में गत 10 वर्षों के दौरान करीब 2.25 लाख भारतीयों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हार्ट अटैक से मरने वालों में 85 फीसदी पुरुष होते हैं. इसका कारण खराब खान-पान, तनाव तथा धूम्रपान से कमजोर हो रहा दिल है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को दिल का दौरा पड़ा है और वह सांस ले रहा है, तो उसे सीपीआर या कार्डियोपल्मोनरी रिसस्टेिशन की जरूरत नहीं है.

सीपीआर का ड्रेमोस्ट्रेशन दिया गया

सेमिनार में दिल के दौरा पड़ने के बाद मरीज को कैसे सीपीआर दिया जाये, इसे लेकर विशेषज्ञ ने सीपीआर का डेमोस्ट्रेशन भी दिया. डेमोस्ट्रेशन विशेषज्ञ के द्वारा कराये जा रहे डेमो को मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दोहराया कि कैसे आप अपने आस पास किसी को दिल के दौरा पड़ने पर उनकी मदद करें. इसमें प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डॉ नीतू सिंह ने भी सहयोग किया.

उपस्थित लोग : मौके पर पीएमसी के संस्थापक प्रभात सोनी, डॉ जेपी सिंह, डॉ मो यासीन अंसारी, डॉ एनके रजक, डॉ उमेश्वरी कुमारी, डॉ कुमार निशांत सिंह, डॉ अरशद अंसारी, डॉ एमपी गुप्ता, डॉ पीयूष प्रभात, डॉ पीडी तिवारी, डॉ रूबी प्रभात, डॉ संजय कुमार, डॉ बीरेंद्र कुमार, डॉ दशरथ प्रसाद, डॉ अरशद अंसारी, डॉ मनीष कुमार सिंह, डॉ कुमुद रंजन, धीरज दुबे, जितेंद्र सिन्हा व विजय केसरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel