लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई अन्य नुकसान
लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई अन्य नुकसान
गढ़वा जिले में शुक्रवार की शाम से शुरू हुई बारिश शनिवार को दिनभर लगातार जारी रही. इससे जनजीवन प्रभावित हो गया. भंडरिया में तेज बारिश से सिठुआ नाला अचानक उफान पर आ गया. नाला पर बना छलका पार करने के दौरान भंडरिया निवासी निर्मल मुंडा (62) और उनकी पत्नी संध्या देवी (60) की नाले में बहकर मौत हो गयी. दोनों पति-पत्नी खेत में मजदूरी करके घर लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ. दरअसल भारी बारिश से जिले की ज्यादातर नदियां उफान पर आ गयी हैं. विशेषकर कोयल नदी में बाढ़ आने से नदी तट के गांवों को परेशानी बढ़ गयी है. कोयल की बाढ़ का पानी खतरे के निशान से ऊपर हो गया है. इसने मिट्टी का कटाव करते हुए नदी तट की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. इधर लगातार बारिश से तालाब-आहर भी लगभग भर गये हैं. इधर भारी बारिश के कारण गढ़वा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़क एवं गलियों में जलजमाव की स्थिति बन गयी है. कई जगह सड़क का पानी घरोंं में घुस गया है. यद्यपि गढ़वा शहर में आज अन्य क्षेत्रों से कम बारिश हुई है. इस कारण यहां ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है. इधर बारिश का पानी खेतों में जमा होने से धान रोपनी शुरू हो गयी है.
पोल क्षतिग्रस्त, बिजली व्यवस्था चरमरायी : कोयल नदी के पानी की तेज धार में गढ़वा और रंका को जानेवाली 33 केवी लाइन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. इससे रेलवे की मिलने वाली बिजली भी प्रभावित हुई है. मिली जानकारी के अनुसार रंका और पुराने गढ़वा का 33 केवी का विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं रेलवे का चार नंबर का पोल कोयल की धार में झुककर गिर गया है. जबकि 18 नंबर का पोल बाढ़ में बह गया. इस कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बताया जा रहा है कि कोयल में पानी तेजी से बढ़ रहा है. इससे काफी नुकसान होने की आशंका है. इधर जिले के कनहर, तहले, पंडा, उरिया व बांकी जैसी नदियां भी उफान पर हैं.
सर्वाधिक बारिश भंडरिया प्रखंड में : मौसम विभाग ने जिले में तीन अगस्त को भारी बारिश का पूर्वानुमान पहले ही किया था. इसके मुताबिक गढ़वा जिले में शनिवार को औसत 79.1 मिमी बारिश हुई है. सर्वाधिक बारिश भंडरिया और रमकंडा प्रखंड में हुई है. भंडरिया में 225.5 मिमी और रमकंडा में 221.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है. इसके अलावे गढ़वा प्रखंड में 14, डंडा में 25, बरडीहा में 88, विशुनपुरा में 31, केतार में 45.5, सगमा में 63.8, बड़गड़ में 143.0, मेराल में 47, डंडई में 75.4, मझिआंव में 82.4, कांडी में 54, रंका में 50.5, चिनिया में 50.2, नगर उंटारी में 27.6, रमना में 47.2, धुरकी में 103.2, भवनाथपुर में 151.1 और खरौंधी प्रखंड में 36.5 मिमी बारिश हुई है. उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व दो अगस्त को जिले में 29.2 और एक अगस्त को 51.7 मिमी बारिश हुई थी. मौसम विभाग के मुताबिक चार अगस्त को 50 मिमी बारिश की उम्मीद है. वहीं अभी एक सप्ताह तक जिले में लगातार बारिश की पूर्वानुमान हैं.सरकार ने किया था रेड अलर्ट, बंद रहे स्कूल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है