कंटेनर से झारखंड भेजे जा रही 44 लाख की शराब बरामद
नगरऊंटरी थाना पुलिस ने गुरुवार को एक कंटेनर में भरा हुआ 44 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद किया है. साथ ही इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
गढ़वा : नगरऊंटरी थाना पुलिस ने गुरुवार को एक कंटेनर में भरा हुआ 44 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद किया है. साथ ही इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुडामलानी थाना क्षेत्र के पादरडीह गांव निवासी पुरखाराम बिश्नोई का पुत्र गणपत लाल, हरियाणा के गुड़गांव जिले के न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र के मनोहर नगर बंशी रोड पटौदी चौक मुहल्ला निवासी ताराचंद सैनी का पुत्र पिंटू सैनी एवं उसी गांव के स्वर्गीय फकीरचंद का पुत्र अमित कुमार शामिल हैं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय के सभागार में प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि उन्हें गुरुवार को पूर्वाह्न 11:10 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि लुधियाना पंजाब से अवैध विदेशी शराब लोड कंटेनर उत्तर प्रदेश के विढंमगंज की ओर से होते हुए बिहार एवं झारखंड के अन्य स्थानों पर जाने वाली है. इसके बाद उनके निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगरऊंटारी सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. गठित छापामारी दल के द्वारा नगरऊंटारी थाना गेट तथा नगरउंटारी थाना क्षेत्र के सीरिया टोगर में अवैध शराब के परिवहन के विरुद्ध चेकिंग लगाया गया. उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान एक कंटेनर वाहन संख्या (यूपी 21ईटी 0940) तेजी से आया. इसी क्रम में चेकिंग कर रहे पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवान के द्वारा उसे रोका गया. उन्होंने बताया कि कंटेनर में लोड सामान के बारे में पूछा गया तो चालक के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सामान लोड होने की बात बतायी गयी. उन्होंने बताया कि उसने इलेक्ट्रॉनिक सामान से संबंधित दस्तावेज पुलिस को दिया. इसके बाद पुलिस ने चालक से कंटेनर वाहन खोल कर दिखाने के लिए कहा, तो चालक ने उसमें अवैध विदेशी शराब लोड होने की बात बतायी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस और सेल्स टैक्स ऑफिसर से बचने के लिए अवैध विदेशी शराब लोड कंटेनर के आगे-आगे कार में दो लोग स्कॉट कर रहे थे. उसे भी छापामारी दल के द्वारा दोनों लोगों को पकड़ा गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस के द्वारा कंटेनर वाहन कंटेनर में लोड 285 कार्टून विदेशी शराब, इलेक्ट्रॉनिक सामान से संबंधित फर्जी दस्तावेज, एचआर26 डीजेड-2900 कार बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इसमें एमसी डोवेल्स शराब 9120 पीस 190 कार्टून, व्हाइट ब्लू 2160 पीस 45 कार्टून एवं बूडवाइजर मैगनन 123050 कार्टून शराब शामिल है. उन्होंने बताया कि कुल 6450 लीटर शराब बरामद हुआ है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 44 लाख रुपए है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, नगरउंटारी थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार रवि, जितेंद्र कुमार, सुंदर सोरेन, सहायक अवर निरीक्षक अनुज कुमार सिंह, संजय पासवान, आरक्षी कौशल कुमार द्विवेदी, निकेतन यादव, दशानंद महतो, नितेश कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है