मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लाइव म्यूजिक कंसर्ट
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लाइव म्यूजिक कंसर्ट
मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं नैतिक मतदान करने के उद्देश्य से गोविंद उवि के मैदान में रविवार की रात लाइव म्यूजिक कंसर्ट का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से मतदाताओं को 13 नवंबर को मतदान अवश्य करने को प्रेरित किया गया. इसका उदघाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, सीआरपीएफ- 172 के कमांडेंट नृपेंद्र कुमार, स्वीप के नोडल पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय प्रसाद ने किया. इस कार्यक्रम में कई स्थानीय कलाकारों, स्कूली बच्चों ने बेहतरीन गीत-संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये. इसके जरिये लोगों को मतदान जरूर करने को प्रेरित किया गया. जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक गीत व नृत्य प्रस्तुत किये गये. स्थानीय संत पॉल एकेडमी स्कूल के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित नाट्य प्रस्तुत किया. गोविंदा नुक्कड़ ग्रुप ने भी नुक्कड़-नाटक के जरिये मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया. स्थानीय गायक बसंत कुमार, रामानुज शुक्ला व अन्य ने कर्णप्रिय गीत के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज के लौकिक विश्वकर्मा ने देशभक्ति गीत गाया. वहीं रामा साहू उच्च विद्यालय के मयंक राज द्वारा गीत व प्रतिज्ञा ने सोलो डांस (एकल नृत्य) की प्रस्तुति दी. इसी प्रकार गोपीनाथ महिला कॉलेज की जूही एवं पुष्पा ने मतदाता जागरूकता की थीम पर गीत प्रस्तुत किया. सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस की छात्रा अनुष्का एंड ग्रुप ने गीत गाकर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी सहभागिता दी. जबकि नूरी एंड ग्रुप ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है