लॉकडाउन और सख्त करने की तैयारी
लॉकडाउन और सख्त करने की तैयारी
गढ़वा : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक तेजी आ गयी है. बीते दो दिनों के अंदर यहां 58 नये पॉजिटिव केस सामने आये हैं. बुधवार को 28 और गुरुवार को 30 नये संक्रमित मिले. जिले में अब तक कुल 211 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं 88 एक्टिव केस हैं. कई प्रशासनिक अधिकारी, जेल में तैनात पुलिसकर्मी और जिला पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
हालात के मद्देनजर प्रशासन अत्यधिक संक्रमण वाले इलाकों में सख्ती बढ़ाने की तैयारी में है. इन हिस्सों में लॉकडाउन में दी गयी छूट वापस ली जा सकती है. फिलहाल, पूरे जिले में लगनेवाले ठेला-खोमचा के दुकानों पर अगले आदेश तक पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है.
इसका पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसकी पुष्टि गढ़वा के एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने की है. शुक्रवार को शहर की सड़कों पर पुलिस के जवान कोरोना बचाव के लिये जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी देते दिखे.
Post by : Pritish Sahay