मझिआंव थाना क्षेत्र के टड़हे गांव निवासी सीएसपी संचालक ऐनुल अंसारी से भय दिखाकर पांच लाख रुपये लूट लिये गये. बताया गया कि चार नकाबपोश लूट की घटना को अंजाम देकर फरार होने में सफल रहे. लूट की सूचना मझिआंव थाना पुलिस को दी गयी. इसके बाद एएसआइ आलोक कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर जाकर जानकारी ली. लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. बताया गया कि पुलिस सीएसपी संचालक के साथ एसबीआइ की बरडीहा शाखा जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. घटना के संबंध में भुक्तभोगी ऐनुल अंसारी ने बताया कि वह मझिआंव स्थित एसबीआइ बरडीहा शाखा से बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे बैंक से पांच लाख रुपये की निकासी कर वापस अपने घर टड़हे जा रहा था. इसी बीच सोनपुरवा गांव के टिकोंरवा टोला नहर के पास अचानक उसके बाइक के आगे चार नकाबपोश व्यक्ति आ गये. उन्होंने आते ही अचानक उसकी कनपटी में पिस्तौल सटाकर रुपये से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गये. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने मे लगी है. समाचार भेजे जाने तक पुलिस को इसमें कोई सफलता नहीं मिली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है