लूटी गयी जमीन आदिवासियों को वापस करायी जायेगी : सत्येंद्र नाथ
लूटी गयी जमीन आदिवासियों को वापस करायी जायेगी : सत्येंद्र नाथ
भाजपा नेता सह पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा है कि आदिवासियों, दलितों व भुइंया परिवार की जमीन पिछले पांच वर्षों में लूट ली गयी है. बनुआ गांव के आदिवासी व भुइंया जाति के 250 परिवारों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है. इस गांव में आदिवासी और भुइंया समाज के लोग भय के साये में जीने को विवश हैं. सामंती ताकतों ने 800 एकड़ जमीन को लूट की नियत से जोतना शुरू कर दिया है. इसमें पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह के परिवार के लोग शामिल हैं. मेराल प्रखंड के बनुआ गांव में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में पूर्व विधायक ने कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर आदिवासियों के नकली हिमायती हैं. वह आदिवासियों के मददगार होने का दावा करते हैं, पर उन्होंने कभी भी गरीबों की लूटी जा रही जमीन की सुध नहीं ली है. मौके पर रंका के मथुरा सिंह ने कहा कि इस बार सत्येंद्रनाथ तिवारी को सभी बूथों पर जीत दिलायें. तभी आदिवासियों को उचित मान-सम्मान मिलेगा. इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य मुरारी यादव, कल्याणपुर के पूर्व मुखिया व भाजपा नेता विनोद चंद्रवंशी, ब्रह्मदेव सिंह, बरवाडीह के पूर्व मुखिया रमन सिंह व पिंडरा गांव के विनोद सिंह ने भी संबोधित किया.
उपस्थित लोग : मौके पर धर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, बसंत सिंह, राम सकल कोरवा, गोविंद सिंह, उदय सिंह, सुकुल सिंह, भागीरथी सिंह, अनिल सिंह, राजेश्वर सिंह, रंका के पूर्व प्रमुख हेमंत लकड़ा, अखिलेश उरांव, नरेश सिंह, तारकेश्वर सिंह, देवव्रत सिंह, योगेंद्र सिंह, जगदीश सिंह व केदार प्रजापति उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है