हाइवा की चपेट में आने से लूना सवार की मौत
हाइवा की चपेट में आने से लूना सवार की मौत
रमना. गढ़वा-श्रीबंशीधर मुख्य सड़क बहियार मोड के समीप एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हाइवा की चपेट में आने से हो गयी. उसे बिहार के दरभंगा जिला बहेड़ी थाना क्षेत्र के अटहर गोट निवासी बताया गया है. मृतक गढ़वा जिले में हाथों में पहने वाले रत्न की बिक्री करने का कार्य करता था. मिली जानकारी के अनुसार श्री बंशीधर नगर की और से लूना पर वह सवार होकर रमना की तरफ आ रहा था. इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही हाइव गाड़ी (नंबर यूपी 64बी टी 5294) ने पीछे से उसे पूरी तरह चपेट में ले लिया. घटना के बाद हाइवा का चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने क्षत विक्षत शव को कपड़े में लपेटकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया. इसके पूर्व ग्रामीणों ने हाइवा की पहचान कर पुलिस को सूचित किया. बैरिकेड लगाने की मांग : ग्रामीण कुलदीप पासवान,भृगुण पासवान, सुभान अंसारी,मंसूर अंसारी, राजेंद्र उरांव सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि गांव में तीखे मोड़ के कारण वहां हमेशा दुर्घटना होती रहती है. यहां बैरिकेड लगाना जरूरी है. इससे छोटे-बड़े वाहनों का रफ्तार कम हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है