भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद सदस्य विद्या पासवान ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को 10 सूत्री मांग पत्र देकर जन समस्याओं का निदान शीघ्र कराने की मांग की है. मांगपत्र में वृद्ध, विधवाओं और निशक्तों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से घर घर जाकर कराने, सभी परिवारों को राशन कार्ड दिलाने तथा परिवार के छूटे सदस्यों का नाम राशनकार्ड में जोड़वाने, सभी खराब चापानलों व जलमीनारों की मरम्मत कराने, सरकारी चापानलों में लगाये गये मोटर की जांच कराने, प्रखंड के सभी गांवों में बन रहे आवास, सिंचाई कूप व टीसीबी की जांच कराने, वर्ष 2017 में टूट गये अलकर, सतबहिनी नाला व नइकी बांध की मरम्मत कराने, दई खोह डैम का लिकेज बंद कराने, रजिस्टर टू से भू-लगान की रसीद कटवाने, गैर मजरूआ जमीन की रसीद कटवाने, आदिवासियों की खतियानी भूमि की रसीद गैर आदिवासियों के नाम काटे जाने की जांच कराने तथा सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटवाने, आइटीआइ कॉलेज और महदे इया में बने कारागार को चालू कराने, ट्रॉमा सेंटर को सभी सुविधाओं से लैस कर चालू कराने, किसानों को तत्काल खाद, बीज व ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने तथा तुलसी दामर स्थित डोलोमाइट खदान को चालू कराने व सभी सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने की मांग शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है