स्लोगन व गीत-संगीत के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

स्लोगन व गीत-संगीत के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 8:44 PM

केतार प्रखंड क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्विप कार्यक्रम के तहत प्रखंड कर्मियों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सावित्री कुमारी ने बीएलओ एवं विद्यालय के रसोईया के साथ बैठक की. इसमें मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं के लिए दी जानेवाली सुविधाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान बीडीओ ने मतदान केंद्रों पर घड़े में पानी रखने, मतदान कर्मियों के लिए भोजन बनवाने एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कंट्रोल रूम को सूचित करने का निर्देश दिया.

मतदाताओं के लिए 30 टेंपो की व्यवस्था : उन्होंने कहा कि दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए 30 टेंपो की व्यवस्था की गयी है. इधर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस क्रम में पाचाडुमर बाजार स्थित मतदान केंद्र से परती मोड़ तक एक जागरूकता रैली निकली गयी. साथ ही उपायुक्त के पोस्टकार्ड का वितरण मतदाताओं के बीच किया गया. इस दौरान गीत- संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों से मतदान करने की अपील की गयी. साथ ही जागरूकता अभियान में शामिल ग्रामीणों के बीच पर्चा का वितरण किया गया.

उपस्थित लोग : मौके पर बीपीआरओ राम सुरेश राम, समन्वयक राकेश कुमार, पंचायत सचिव आयुषी चौबे, रोजगार सेवक पंकज सिंह, सुधांशु यादव, अनूप कुमार व जितेंद्र कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version