रामनवमी उत्सव का भव्य आयोजन करेगा महावीर अखाड़ा

रामनवमी उत्सव का भव्य आयोजन करेगा महावीर अखाड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2024 9:20 PM

गढ़वा शहर के गढ़देवी मुहल्ला में महावीर मंडल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. बैठक में इस बार भी परंपरागत रूप से तथा धूमधाम के साथ रामनवमी का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए कमेटी का पुनर्गठन किया गया. नयी कमेटी में एक बार फिर से कंचन कुमार साहू को अध्यक्ष चुना गया. इसके अलावा सुनील केसरी को सचिव, पवन जायसवाल को उपाध्यक्ष तथा उपेंद्र ठाकुर को कोषाध्यक्ष चुना गया. मौके पर कंचन कुमार साहू ने कहा कि उन्हें एक बार फिर से इस पद की जिम्मेवारी मिली है, इसके लिये वह सभी कार्यकर्ताओं के आभारी हैं. वह पहले से भी भव्य तरीके से इस साल रामनवमी का उत्सव मनाने का प्रयास करेंगे.उन्होंने कहा कि पूरे शहर को रामनवमी झंडे से पाट दिया जायेगा. पूर्व से चली आ रही परंपरा के अनुसार मझिआंव मोड़ पर समारोह का आयोजन कर सभी रामनवमी अखाड़ा वालों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही मंगला आरती के लिए सभी अखाड़ा को संगठित कर काली स्थान से एक साथ जुलूस निकाला जायेगा. यह जुलूस रामलला मंदिर तक जायेगा. बैठक के दौरान रामनवमी पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर सदस्यों के बीच जिम्मेवारी का बंटवारा किया गया. बैठक की अध्यक्षता संरक्षक दीपक तिवारी एवं मुरलीश्याम सोनी ने संयुक्त रूप से की.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष डेजी गुप्ता, सचिव प्रतिभा शौर्य, ज्ञान प्रकाश केसरी, नंद गुप्ता, पीएन गुप्ता, उमेश कश्यप, रंजीत सिंह, देवेंद्र गुप्ता, संजय कांस्यकार, अरविंद केसरी, अनिल सोनी, साधना गुप्ता, जानकी देवी, मंटू मालाकार, जुही कुमारी व विमल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version