18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेश्वर साहू वैश्य हित की बात करें, नहीं तो गढ़वा से खदेड़ देंगे

महेश्वर साहू वैश्य हित की बात करें, नहीं तो गढ़वा से खदेड़ देंगे

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन गढ़वा इकाई के अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को शगुन बैंकट हॉल टंडवा में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. इसमें मुख्य रूप से गढ़वा जिला के 18 वैश्य समाज के उपजाति के अध्यक्ष पदाधिकारी प्रतिनिधि उपस्थित थे. प्रेस कांफ्रेंस में पदाधिकारियों ने कहा कि रविवार को गढ़वा में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने गुपचुप तरीके से गढ़वा पहंचकर वैश्य समाज को दिगभ्रमित किया है. उनका बयान बहुत ही निंदनीय है. गढ़वा आने के बाद वैश्य समाज के अध्यक्ष या सचिव को खबर नहीं मिली. वह अपने मन से एक कमेटी का विस्तार करते फिर रहे हैं. महेश्वर साहू ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. इसलिए वह भाजपा के विरुद्ध बयान दे रहे हैं. महासम्मेलन कभी भी कोई पार्टी विशेष का बात नहीं करता है. हम लोग समाज हित का काम करते हैं. जिलाध्यक्ष रविंद्र जायसवाल ने कहा कि कुछ दिन पूर्व वैश्य समाज की एक महिला को विशेष समुदाय के द्वारा पीटा गया. वहीं पिछड़ा समाज के एक युवक करण चंद्रवंशी को भी पीटा गया. पर इनकी खोज खबर महेश्वर साहू ने नहीं ली. ऐसे लोगों का अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बहिष्कार करता है. आने वाला समय में अगर वह नहीं सचेत होते हैं, तो उन्हें गढ़वा से खदेड़ने का कार्य किया जायेगा.

प्रेसवार्ता में शामिल लोग : प्रेसवार्ता में कसौधन समाज के जिला अध्यक्ष उमेश कश्यप, तेली समाज के अध्यक्ष मनीष कश्यप, कमलापुरी समाज के अध्यक्ष मनीष कमलापुरी, अग्रहरि समाज के प्रतिनिधि राकेश शंकर गुप्ता, केसरी समाज से सुप्रीत केसरी, रौनियार समाज से हीरा गुप्ता व पटवा समाज से मनोज पटनायक सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें