9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादेव नगर का मुख्य मार्ग जेसीबी से काट दिया, आवागमन बंद

महादेव नगर का मुख्य मार्ग जेसीबी से काट दिया, आवागमन बंद

गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के सहिजना महादेव नगर में पुराना आइटीआइ वाला (बांध पर) मुख्य मार्ग नगर परिषद ने काट दिया. इससे यह रास्ता अवरूद्ध हो गया है. इससे उक्त क्षेत्र में रहनेवाले 200 से अधिक घर के लोगों का आवागमन इस रास्ते से पूरी तरह बंद हो गया है. उन्हें अब अतिरिक्त दूरी तय कर चिनिया रोड से होकर आना-जाना पड़ रहा है. बताया गया कि हनुमान नगर चौक से बांध वाला रास्ते में लवकेश केसरी के घर के सामने गड्डे में पानी भरा हुआ था. इसे निकालने के लिए कुछ लोगों के कहने पर नगर परिषद ने बिना स्थल मुआयना किये जेसीबी से मुख्य सड़क को काट दिया. इससे बांध के नीचे स्थित नरेश राम का घर डूब गया. इससे आक्रोशित नरेश राम ने बताया नुकसान का आकलन किये बगैर रास्ता कटवा दिया गया. इससे उनके कच्चे मकान में घुटने तक पानी भर गया तथा घर में रखा खाने-पीने का सारा सामान पानी में डूब गया. उसके घर से थोड़ा पहले एक पैदल जाने का रास्ता था, वहां भी पूरा पानी भर गया तथा आवागमन बंद हो गया है. गैरतगब है कि उक्त मोहल्ले में अब चारपहिया वाहन जाने का कोई रास्ता नहीं है. ऐसे में अगर कोई बीमार पड़ गया और वाहन की जरूरत पड़ी, तो उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जितिया पूजा करने जा रही महिलाओं को हुई परेशानी सड़क काटे जाने से प्रभावित मुहल्ले की महिलाओं को जितिया पूजा करने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. महिलाएं काफी देर तक पानी कम होने का इंतजार करती रहीं. तीन वार्ड को जोड़ती है यह सड़क जिस रास्ते को काटा गया है, वह गढ़वा नगर परिषद के तीन वार्ड को जोड़ता है. इसमें वार्ड नंबर 11, 12 एवं 13 शामिल है. इसी रास्ते से वार्ड 13 और 14 के बच्चे स्कूल जाते हैं. लेकिन रोड कटने से वार्ड 13 के बच्चों को अब हनुमान नगर चौक जाना होगा. जबकि वार्ड 14 के हनुमान नगर के लोगों को अपने बच्चों को चिनिया रोड स्थित स्कूल भेजने के लिए चीरखाना से होकर चिनिया रोड जाना होगा. इसके लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी. गुरुवार को रास्ता चालू करा दिया जायेगा : इओ इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) सुशील कुमार ने बताया कि मुहल्ले के कुछ लोग आये थे कि ऊपर में पानी भरा हुआ है, उसे निकलवा दिया जाये. इसके बाद उन्होंने जेसीबी भेजकर पानी की निकासी करायी है. रास्ता बंद होने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गुरुवार को उसमें पाइप डालकर रास्ता चालू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें