सतबहिनी झरना तीर्थ में मकर संक्रांति का मेला 14 से 16 तक
सतबहिनी झरना तीर्थ में मकर संक्रांति का मेला 14 से 16 तक
कांडी. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना में मकर संक्रांति के मेले की तैयारी शुरू हो गयी है. मालूम हो कि यह मेला झरना घाटी से पश्चिम की ओर मेला मैदान में लगता है. इस मेले में गांवों के साथ-साथ शहरो के लोग भी भाग लेते हैं. जिले के उत्कृष्ट पर्यटन स्थलों में शुमार सतबहिनी झरना में लगने वाले पांच मेलों में से वर्ष का चौथा मेला सूर्य के उत्तरायण होने की खुशी में 14 जनवरी से 16 जनवरी तक लगेगा. इस मेले में लगने वाली दुकानों के लिए स्थानीय एवं बाहरी दुकानदारों के द्वारा स्थान सुरक्षित कराया जा रहा है. सतबहिनी झरना के इस मेले की काफी दूर-दूर तक ख्याति है. इस कारण इस मेले में बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है. मां सतबहिनी झरना एवं पर्यटन स्थल विकास समिति मेले की सफलता के लिए प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है