15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन सुनिश्चित करें : उपायुक्त

सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन सुनिश्चित करें : उपायुक्त

गढ़वा जिले में सड़क हादसों को नियंत्रित करने को लेकर मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में सड़क सुरक्षा के नियमों का पूरी तरह पालन कराने के साथ ही विगत दिनों में सड़क दुर्घटना में हुई वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए इसकी रोकथाम के लिए निर्देश दिये गये. बैठक में हिट एंड रन मामलों की समीक्षा की गयी. वहीं सड़क दुर्घटना के बाद सहायता करने वाले लोगों के लिए गुड सेमेरिटन पॉलिसी के व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा हिट एंड रन से संबंधित लंबित मामलों का निपटारा कर पीड़ित को शीघ्र मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया गया.

उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-75 पर गढ़वा से नजदीक के सभी मुख्य स्थानों की दूरी व गति सीमा से संबंधित साइनेज एवं रोड सेफ्टी से संबंधित उपकरण लगाने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले के ज्यादातर स्थानों पर साइनेज का अधिष्ठापन कर लिया गया है एवं शेष बचे स्थान पर भी जल्द ही साइनेज लगाने की कार्रवाई की जा रही है. उपायुक्त ने जिले में अवस्थित तीन ब्लैक स्पॉट मुख्यतः अन्नराज घाटी, गुलरिया ढोढ़ा एवं बुढ़ापरास के कार्य प्रगति के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अन्नराज घाटी के घुमाव को सीधा करने के कार्य में तेजी लाने एवं कार्य को युद्धस्तर पर पूरा करने का निर्देश दिया. जिले में रोड किनारे के सूखे वृक्ष, जिनसे दुर्घटना की आशंका है, उन्हें वन विभाग से अनुमति लेकर काटने का निर्देश दिया गया. वहीं शहर के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी के अधिष्ठापन एवं स्ट्रीट लाइट मरम्मत का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया. बैठक में गढ़वा शहर की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण पर भी चर्चा की गयी. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा शहरी क्षेत्रों में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाने का निदेश दिया गया.

तेज होगी दोपहिया वाहनों की जांच : बैठक में उपायुक्त ने कहा कि दोपहिया वाहन चालक अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करें. इसे लेकर उपायुक्त ने नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान के तहत सभी पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट फ्यूल नहीं देने की अपील किया. उन्होंने इसे अनिवार्य रूप से लागू करने की भी बात कही. बैठक में सड़क हादसों के बाद उनकी सहायता के लिए आगे आनेवाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने को कहा गया. उपायुक्त द्वारा विभिन्न विद्यालयों एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को यातायात नियमों की संपूर्ण जानकारी देने एवं उन्हें इन नियमों का पूर्ण रूप से अनुपालन करने हेतु प्रेरित करने की बात कही गयी. बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय द्वारा अगले एक-दो दिनों में दोपहिया वाहन जांच विशेष रूप से हेलमेट तथा ऑटोरिक्शा में ओवरलोडिंग की जांच अभियान चलाने की बात कही.

ये थे उपस्थित : बैठक में उपरोक्त लोगों के अलावे डीएसपी मुख्यालय यशोधरा, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, एनएचएआइ के कार्यपालक अभियंता, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, विधायक प्रतिनिधि विश्रामपुर भोला चंद्रवंशी, विधायक प्रतिनिधि भवनाथपुर क्षेत्र राजीव रंजन तिवारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें