जिले की पंचायतों को टीबी मुक्त करें : डॉ कमलेश
जिले की पंचायतों को शत-प्रतिशत टीबी मुक्त करें : डॉ कमलेश
राज्य यक्ष्मा केंद्र ने गढ़वा जिले में चलाये जा रहे टीवी मुक्त पंचायत को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक की. जिला यक्ष्मा केंद्र के सभागार में राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी रांची डॉ कमलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में यक्ष्मा उन्मूलन के कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. बैठक में श्री कुमार ने कार्यक्रम की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत स्तर पर यक्ष्मा संबंंधी क्रियाकलापों से लोगों को अवगत कराने को कहा. वहीं इस वर्ष नियोजित तरीके से सभी इंडिकेटर पर कार्य करने का निर्देश दिया गया, ताकि अगले वर्ष जिले की ज्यादातर पंचायतों को टीवी मुक्त किया जा सके. इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने सभी यक्ष्मा कर्मियों से कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए जो बी आवश्यक हो, इससे उन्हें अवगत कराया जाये.
राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी ने बताया कि टीवी के संभावित लक्षण का प्रचार-प्रसार गांव, स्कूल व बाजार सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर लोगों को अवगत कराया जाये. ताकि लोगों के बीच टीबी के प्रति जागरूकता आये. लोग टीबी के लक्षण आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच करा कर एवं अपने परिवार के सदस्यों का जांच करा कर अधिक से अधिक लाभ उठावें. डीपीएम समरेश सिंह ने बताया कि टीवी उन्मूलन के लिए जो भी आवश्यक होगा, नियोजित तरीके से उसका क्रियान्वयन किया जायेगा.उपस्थित लोग : बैठक में उपरोक्त लोगों के अलावे डीपीसी जेवियर एक्का, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएस सिंह, डीपीएम डॉ पुरुषेश्वर मिश्र, डीपीएस जितेन्द्र कुमार, पीपीएम नुरुल्लाह अंसारी व लेखापाल निशांत कुमार सिन्हा सहित सभी यक्ष्मा कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है