श्री बंशीधर नगर. विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर ठाकुर अनुकूल चंद्र के अनुयायियों ने जंगीपुर ग्राम स्थित सत्संग उपासना केंद्र, उर्जितपा में सत्संग सह भंडारा का आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ शंख ध्वनि, वंदे पुरुषोत्तम ध्वनि व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. इसके बाद संध्या कालीन प्रार्थना, समवेत नाम जप ध्यान, सत्यानुशरण ग्रंथ पाठ, नारी नीति ग्रन्थ पाठ व शाश्वती ग्रंथ पाठ किया गया. भजन कीर्तन कार्यक्रम में धृति सुंदर लाल, विवेक शर्मा, पूजा देवी, दीपमाला अंबष्ठ व माला मां ने भजन प्रस्तुत किया. इष्ट चर्चा करते हुए माया ने कहा कि ठाकुर जी की दीक्षा ग्रहण कर सत्य के पथ पर चलते हुए अच्छे कर्म कर अपने जीवन को सार्थक करना है, क्योंकि कर्म ही पाने की जननी है. अखिलेश ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को प्रति दिन ईश्वर का नाम जप एवं ध्यान करना चाहिए. ऋत्विक विजय नंदन सिन्हा ने कहा कि सर्वप्रथम अपने आप पर ध्यान देना चाहिए.यह मानव को स्वस्थ रहने के लिए यजन, याजन व ईष्टभ्रीति करना चाहिए. अपने गुरु की पूजा अभेद्य कवच है. ईश्वर की दीक्षा ग्रहण कर शिक्षा प्राप्त करके सुविवाह करना चाहिए. परम पिता के आदेश का पालन कर सभी जीवों से प्रेम करना चाहिए. सभी लोगों का सम्मान करने से खुद को भी सम्मान मिलता है. सत्संग का संचालन कर रहे ऋत्विक धृति सुंदर लाल ने कहा कि ऋषि तपस्वी अधिक से अधिक ईश्वर नाम जप एवं ध्यान करते थे, इसीलिए वे दीर्घायु होते थे. ब्रजेश चौबे ने भी ईश्वर नाम तथा ध्यान का वर्णन किया. मौके पर आयोजित भंडारा कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने महा प्रसाद ग्रहण किया. उपस्थित लोग : सत्संग में राज कुमार,संजय,राहुल,शक्ति दास सिन्हा ,धृतिदीप,राकेश,पप्पू जायसवाल, अजय, श्रवण कुमार, चंचला गुप्ता, राकेश वर्मा, अनिता देवी, निर्मला, संगीता देवी, दीपमाला व चांदनी कुमारी सहित बड़ी संख्या मे सत्संगी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है