धुरकी थाना क्षेत्र के गनियारी कला गांव में जमीन विवाद को लेकर भाकपा माले के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरना दोनों पक्षों से वार्ता कर समाप्त करा दिया गया. अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी व थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार की पहल पर धरना समाप्त हुआ. विदित हो कि इस विवादित भूमि पर अवैध कब्जा हटाने के लिए बुधवार से ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे. ग्रामीणों ने कहा कि नया खाता नंबर 292, प्लॉट नंबर 3516, 3517 एवं 3518 व रकबा 2,19 एकड़ भूमि अनाबाद बिहार सरकार खतियान में दर्ज है. उक्त भूमि को स्व असगर अंसारी के परिजन अपनी भूमि बताकर दावा करते हैं. इस पर वे लोग गलत तरीके से अपना भवन निर्माण भी करा रहे हैं. धरना पर बैठे लोगों का कहना था कि प्रशासन द्वारा उक्त विवादित भूमि से अवैध दखल कब्जा हटाया जाये और भवन निर्माण कार्य रोका जाये. जबकि दूसरे पक्ष के स्व असगर अंसारी के परिजन शबाना बीवी ने कहा कि यह भूमि विवादित नहीं है. इस भूमि का पूरा दस्तावेज उनके पास है. दोनों पक्षों की बात सुनने पर अंचल अधिकारी ने कहा कि आगामी 10 जुलाई को अनुमंडल पदाधिकारी के पास दोनों पक्ष अपना-अपना दस्तावेज लेकर पहुंचे और दोनों की दस्तावेजों का जांच कर आगे की कार्रवाई होगी. फिलहाल विवादित भूमि पर धारा 144 लागू रहेगा और इस पर कोई निर्माण नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है