प्रखंड व जिलास्तर पर आम उत्सव बागवानी मेला

प्रखंड व जिलास्तर पर आम उत्सव बागवानी मेला

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 9:29 PM

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण गढ़वा की ओर से महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत बागवानी सलाहकार समिति की बैठक उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में हुई. बिरसा हरित ग्राम योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गयी. उल्लेखनीय है कि बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 50 हजार एकड़ भूमि में बागवानी का कार्य प्रस्तावित है. इस योजना में आवश्यक सहयोग के लिए बागवानी सखी प्रोत्साहन नीति के तहत बागवानी सखी के चयन एवं उन्हें भुगतान की बात कही गयी. साथ ही जिला स्तर पर पलाश (जेएसएलपीएस) के संबंधित प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर योजना के सफल कार्यान्वयन का निर्णय लिया गया. इस योजना को लोकप्रिय बनाने के लिए तथा उत्पादित आम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए संकुल/प्रखंड/जिला स्तर पर आम उत्सव बागवानी मेला का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया. इस योजना के तहत पौधारोपण कार्य सफलतापूर्वक करने के लिए सभी हितधारक जैसे बीपीओ, एइ, जेइ, एमआइएस ऑपरेटर, ग्राम रोजगार सेवक, मनरेगा मेट व बागवानी सखी को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया. सफलतापूर्वक व ससमय योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए विभिन्न तिथियों को कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं.

उपस्थित लोग : बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, वन प्रमंडल पदाधिकारी उतरी एवं दक्षिणी व जेएसएलपीएस के डीपीएम सहित सभी संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version