11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनीष त्रिपाठी ने लिया श्री बंशीधर जी के वस्त्र के लिए नाप

मनीष त्रिपाठी ने लिया श्री बंशीधर जी के वस्त्र के लिए नाप

देश के मशहूर फैशन डिजाइनर व रामलला के ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने कहा है कि वह भाग्यशाली हैं कि श्री रामलला के बाद श्री बंशीधर जी की पोषाक बनाने और ड्रेस डिजाइन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. वह शनिवार को श्री बंशीधर मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के आमंत्रण पर वह श्री बंशीधर नगर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि आंख खोलकर उन्होंने बंशीधरजी का दर्शन पूजन किया है. दर्शन पूजन के बाद श्री बंशीधरजी की प्रतिमा और उनकी महिमा जानकर वह काफी उत्साहित हैं. उन्होंने आंखें बंद कर श्री बंशीधरजी से अनुमति मांगी हैं कि वह मार्गदर्शन दें की वह कैसा वस्त्र पहनेंगे. उनकी प्रतिमा व चरणों को आंखों में बसाया और उनका माप लेने का सौभाग्य मिला. अब भगवान जैसा चाहेंगे आगे देखने को मिलेगा. श्री त्रिपाठी ने सेवा देने के लिए भगवान श्री बंशीधर नगरवासी व ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त किया. प्रेस वार्ता में मंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, राजेश पांडेय व धीरेंद्र चौबे भी मौजूद थे. इसके पूर्व मनीष त्रिपाठी के श्री बंशीधर नगर पहुंचने पर ट्रस्ट और चैंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. मंदिर जाकर मनीष त्रिपाठी ने विधिवत पूजा -अर्चना की. इस दौरान राजेश प्रताप देव ने तस्वीर भेंट कर और चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया. उपस्थित लोग : मौके पर मुख्य ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, राजेश पांडेय, सलाहकार धीरेंद्र चौबे, सुजीत लाल अग्रवाल, शंभू सौदागर, सुरेश विश्वकर्मा, मनीष कुमार, गोपाल जायसवाल, उपेंद्र कुमार, कामेश्वर प्रसाद, भोलू कुमार, बबलू जायसवाल, हृदयानंद कमलापुरी व संतोष कुमार मौजूद थे. मनीष त्रिपाठी का परिचय अयोध्या में विराजमान रामलला के वस्त्र डिजाइन करनेवाले मनीष त्रिपाठी अभी सुर्खियों में हैं. मनीष ने बताया कि उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी नयी दिल्ली से पूरी की है. वह उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं. फिलहाल वह दिल्ली में रहकर काम करते हैं. मनीष त्रिपाठी भारतीय हथकरघा ब्रांड के पूर्व राष्ट्रीय सलाहकार के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लिए भी काम कर चुके हैं. उन्होंने आइपीएल के लिए भी ड्रेस डिजाइन की है. वह बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी ड्रेस डिजाइन करते हैं. मनीष के नाम कई अवार्ड भी है. वर्ष 2012 में मनीष को ऑल इंडिया लेदर फेस्टिवल में बेस्ट डिजाइनर का पुरस्कार मिला था. फिर वर्ष 2013 में खादी एक्सपो में बेस्ट डिजाइनर’ पुरस्कार तथा वर्ष 2014 में इंडिया इंटरनेशनल फैशन वीक में बेस्ट इंडियन फैशन डिजाइनर का पुरस्कार मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें